(जे के मिश्र ) बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम देवर में अवैध मुरुम उत्खनन और परिवहन की घटनाएं बेखौफ जारी हैं। जब ग्राम सरपंच ने इसका विरोध किया तो खनन माफिया ने न सिर्फ उनसे मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे की है। ग्राम देवर के सरपंच अभिमन्यु कुमार सूर्यवंशी ने अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद जब वह गांव लौट रहे थे, तो उन्होंने देखा कि देवर गांव के पास भैंस के जोहड़ी से मुरुम की खुदाई हो रही थी और मुरुम को हाइवा ट्रक में भरा जा रहा था।
जब सरपंच ने खुदाई को रोकने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद लोग गाली-गलौच करने लगे। तभी गांव का ही निवासी सुरेश कुमार वर्मा वहां पहुंचा और कहने लगा कि वह इस खुदाई का जिम्मेदार है और सरपंच को रोकने का कोई हक नहीं है। इसके बाद सुरेश कुमार ने सरपंच के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने सरपंच को बीच सड़क पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना से आहत सरपंच ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सुरेश कुमार वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
