समग्र विकास को प्रतिबद्ध सरकार,सरगांव विकास को मिलेगी नई गति-धरमलाल कौशिक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विश्वास की स्याही से लिखेगी कलम नगर विकास की गाथा-परमानन्द

नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों ने लिया निष्पक्ष सेवा संकल्प संग विकास का शपथ

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव-नगरीय निकाय चुनाव में नगर में भाजपा को जनता का असीम प्यार मिला। विकास के रथ को गति देने से पहले रीति अनुसार पूजा अर्चना व निष्पक्ष सेवा से कार्य करने का शपथ आवस्यक है। इसी तारतम्य में 4 मार्च को प्रतीक्षा बस स्टैंड सरगांव में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द व पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

सायंकाल आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जनता के उमंग, उत्साह और मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित नगर पंचायत के अध्यक्ष परमानन्द साहू सहित वार्ड के सभी 15 पार्षदों ने निष्पक्ष सेवा से कार्य करने का संकल्प लेते हुए विकास के प्रति समर्पित रहने का शपथ लिया। उपस्थित अतिथियों के स्वागत पस्चात कार्यक्रम ने गति ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिल्हा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की विष्णुदेव साय के सुशासन से भाजपा की सरकार समग्र विकास को प्रतिबद्ध है औऱ आपने भाजपा के प्रति अपना विश्वास और समर्थन देकर नगर सरगांव में कमल खिलाया है जिससे अब सरगांव के विकास को गति मिलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार सरगांव में हरसम्भव विकास के द्वार खोलेगी उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को शुभकामनाएं दी गयी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष गृह निर्माण मण्डल भूपेंद्र सवन्नी ने भी सभी को बधाई देते हुए नगरवासियों को भाजपा की सरकार बनाकर विकास की कल्पना को साकार करने की बात कही गयी उन्होंने कहा की सरगांव की देवतुल्य जनता द्वारा लिया गया फैसला उनकी कसौटी पे खरा उतरेगा।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द साहू ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सभी का आभारी हूँ कि आपने अपना समर्थन और विस्वास भाजपा और मुझे दिया। आपके द्वारा दिये गए विश्वास की स्याही से अब हमारी कलम नगर पंचायत सरगांव में विकास की नई गाथा लिखेगी। भाजपा की सरकार सरगांव के विकास में किसी भी प्रकार से कमी होने नही देगी। कार्यक्रम को उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। मंच संचालन शिक्षक ललित यादव द्वारा किया गया।

सौंपी गई स्व-रोजगार की चाबी

कार्यक्रम में हाल ही में नीलाम हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड के दुकानो के अंतर्गत दुकान की पहली चाबी स्व-रोजगार के तहत दुकान स्वामित्व जितेंद्र यादव संचालक प्राची डेलिनीड्स को प्रदान की गई। इस तरह अब प्रतीक्षा बस स्टैंड के दुकानो को खोलने की अनुमिति उनके स्वामित्व को मिल ही गयी।

सम्मानित किए गए खिलाड़ी

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है विधायक कौशिक ने इन सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। फेडरेशन से बहोरन वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष परमानन्द साहू, पार्षद शैलेंद्र साहू, रामखेलावन साहू, राकेश साहू, कृष्णा साहू, महेश साहू, सविता कौशिक, राजकुमारी कौशिक, राधेश्याम मारखण्डेय, सुषमा पोषण यादव, परविंदर खालसा, जमुना पांडे, एजाज अहमद, सुनीता पवन साहू, सुशील यादव, मनोज यादव।

वाह चार
नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमानन्द साहू के जीवन मे अंक 4 का आंकड़ा जादुई साबित हो रहा। 4 मार्च 2021 को उपमुख्यमंत्री अरुण साव जो उस समय बिलासपुर लोकसभा से सांसद थे तब परमानन्द नगर साहू समाज के साथ उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने गए थे और अरुण साव ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी थी और देखिये आज वही तारीख 4 मार्च वर्ष 2025 पूरे 4 साल परमानन्द शपथ ग्रहण करने जा रहे। उनकी जीत के आंकड़े भी 448 (4+4=8) में 4 की ही प्रधानता है। चार अंको के जादूगर से अब नगरवासी नगर के 4 दिशाओं में विकास की गंगा बहाकर 4 चांद लगाने की उम्मीद कर रहे।

ये रहे उपस्थित
अनुविभागीय अधिकारी पथरिया भरोसा राम ठाकुर, तहसीलदार सरगांव अतुल कुमार वैष्णव, टीआई सरगांव संतोष कुमार शर्मा,सीएमओ घनशयाम शर्मा, नगर पंचायत सरगांव पर्यवेक्षक राजेंन्द्र वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो रणजीत सिंह हूरा, मण्डल अध्यक्ष सरगांव पोषण यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो पंकज वर्मा, जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,घनश्याम राजपूत, राजकुमार साहू, राम जुड़ावन साहू, बाबा परेटन गिरी, रामकुमार कौशिक,मनीष साहू, रिजवान हक, रामकुमार गायकवाड़, तरुण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मुरली कौशिक,असद मोहम्मद, राहुल साहू, गौरीशंकर साहू, रघु ठाकुर, उदित साहू, निखिल कौशिक, सईद खान, शंकर साहू,वीरेंद्र तिवारी, शिव पांडेय,डॉ हिरावन साहू, शबाना जबीन,नन्दनी साहू,ब्रजेश शर्मा, दुर्गेश वर्मा, कोमल कौशिक,पवन साहू, संतोष साहू,रविन्द्र गुप्ता, भगवान राजपूत,दीपिक कौशिक, चंद्रशेखर कौशिक,विष्णु राजपूत,भेखचन्द साहू, सुंदर साहू, कमलेश गोस्वामी,दिनेश जायसवाल,रिंकू ठाकुर, सहित सैकड़ों भाजपा के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता, नगरवासी, शुभचिंतक,जनप्रतिनिधि, पत्रकारबन्धु, प्रशासनिक टीम आदि उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *