सेवा पखवाड़ा में सरगांव का स्वच्छता संकल्प, खेल मैदान चमका

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव, 19 सितंबर 2025: नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और नगरवासियों के सामूहिक प्रयास से मैदान को स्वच्छ और चमकदार बनाया गया।

यह मैदान न केवल खेल की जगह है, बल्कि नई पीढ़ी के सपनों की प्रयोगशाला भी है, जहां बच्चे खेलते हैं, युवा भविष्य की नींव रखते हैं और बुजुर्ग शांति पाते हैं, जिसकी स्वच्छता सबकी साझा जिम्मेदारी है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि

“यह स्वच्छता अभियान न केवल हमारे मैदान को साफ करने का माध्यम है, बल्कि यह हमें एकजुट होकर अपने नगर को बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर सरगांव को एक आदर्श स्वच्छ शहर बनाएंगे, जहां हर पीढ़ी स्वस्थ और खुशहाल रहे।”

मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने जोर देते हुए कहा

“सेवा पखवाड़ा के तहत यह अभियान दिखाता है कि स्वच्छता हमारी सामूहिक शक्ति है। युवाओं और बच्चों को देखकर लगता है कि हमारा भविष्य उज्ज्वल है, और ऐसे प्रयासों से हम सशक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा, पूर्व पार्षद रामकुमार कौशिक, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, नेता प्रतिपक्ष,रामखिलावन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू, पार्षद कृष्णा साहू, राकेश साहू, शैलेंद्र साहू, स्वच्छता दीदियां, नगर पंचायत स्टाफ और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से अभियान सफल रहा और संदेश प्रसारित हुआ कि “स्वच्छ नगर ही सशक्त नगर है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment