निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सरगांव थाने के प्रभारी (टीआई) श्री संतोष शर्मा ने शहीद स्वर्गीय छत्रधारी प्रसाद जागड़े के परिजनों से उनके ग्राम मच्हा स्थित निवास पर जाकर भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। टीआई श्री शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा, “शहीद छत्रधारी जागड़े जैसे वीर योद्धाओं का बलिदान हमेशा प्रेरणा स्रोत बनेगा।
पुलिस परिवार उनके परिजनों के साथ सदैव खड़ा रहेगा और उनकी हर समस्या का समाधान करेगा।” शहीद छत्रधारी जागड़े सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मच्हा के निवासी थे और वे छत्तीसगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (छ.स.ब.) में सेवा दे रहे थे। 20 दिसंबर 2007 को भोला पल्ली, जिला कोटा (बस्तर) में नक्सली मुठभेड़ के दौरान वे शहीद हो गए, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की वीरता का प्रतीक है।
इस भेंट के दौरान टीआई ने विशेष रूप से शहीद की पत्नी श्रीमती चुलेश जागड़े को सम्मानित किया और परिवार की भावनाओं को समझते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। यह सम्मान समारोह न केवल शहीद की स्मृति को ताजा करता है, बल्कि स्थानीय समुदाय में पुलिस की संवेदनशीलता को भी मजबूत बनाता है।
सरगांव पुलिस ने परिवार से बातचीत कर उनकी कोई आवश्यकता पूछी और भविष्य में सहायता का वादा किया। ऐसे प्रयास शहीदों के परिवारों को मानसिक बल प्रदान करते हुए समाज में एकता का संदेश देते हैं।

Author: Deepak Mittal
