नगर में शोक की लहर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-नगर पंचायत सरगांव की उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कौशिक का आकस्मिक निधन हो गया है। खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर फैल गयी है।
“अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद, नगर पंचायत सरगांव की उपाध्यक्ष,रामकुमार कौशिक की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी कौशिक जी का आकस्मिक निधन 26 मार्च को हो गया है जिनका अंतिम संस्कार 27 मार्च को सुबह 10:00 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।
वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। वे अपने पीछे 1 पुत्र 1 पुत्री,नाती-नतनिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके आकस्मिक निधन से हम सभी स्तब्ध है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ
