पीतांबर यादव की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे स्वच्छता ग्राही,नहीं मिला अब तक मानदेय,, होगा बड़ा आंदोलन,,
बालोद,, जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव की अकुशल कार्य प्रणाली की वजह से स्वच्छता ग्राही परेशान हो गए हैं उनकी गलतियों का खामियाजा स्वच्छता ग्राही लोगों को भुगतना पड़ रहा है जब से पीतांबर यादव बालोद जनपद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ हुए हैं तब से अब तक विवादित रहे हैं ,, विवादों और भ्रष्टाचारों से उनका पुराना नाता रहा है जहां भी हुए रहे हैं सिर्फ विवादों में रहे हैं.
जनप्रतिनिधियों को वे सम्मान नहीं दे पाते हैं अधिकारी जैसा कड़ा रूख अपनाते हैं और शासन के नियमों को दरकिनार कर अपनी सुविधा अनुसार अपने लाभ के लिए अकुशल चेहेते ठेकेदार को कार्य भी देने लगे हैं ,अब वह अधिकारी कम व्यापारी ज्यादा बन गए हैं,, जनप्रतिनिधियों के साथ उनका व्यवहार हमेशा खराब रहता है और वे सीईओ नहीं व्यापारी का कार्य करने लगे हैं जिसकी वजह से भयंकर आक्रोश व्याप्त हो गया है.
और यह आक्रोश आगामी दिनों में महा आंदोलन का रूप लेने वाला है,,, भाजपा व कांग्रेस दोनों दलो के प्रतिनिधियों के बीच भयंकर आक्रोश व्याप्त है यहां तक की जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ने प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के बालोद आगमन पर लिखित शिकायत कर तत्काल प्रभाव से पीतांबर यादव को बालोद जिले से स्थानांतरण की मांग किया था ,वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा है अगर पीतांबर यादव का स्थानांतरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे,, जिसकी जिम्मेदारी पीतांबर यादव और जिला प्रशासन की होगी ,,
एक और पूरे देश में स्वच्छता मिशन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बालोद ब्लाक में स्वच्छता पूरी तरह जीरो है किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा है,, गंदगियों का भंडार बना हुआ है स्वच्छता के नाम पर सिर्फ दिखावटी कार्य हो रहा है और भ्रष्टाचारों को बढ़ावा मिल रहा है पीतांबर यादव अब भ्रष्टाचारियों के रूप में पहचाने जाने लगे हैं.
स्वच्छता ग्राहियों को उनका 5-6 महीने का मानदेय नहीं मिल पा रहा है, यह वही स्वच्छता ग्राही हैं जो घर-घर जाकर कचरा उठाते हैं कचरा को संग्रहण कर फेंकते हैंऔर ऐसे स्वच्छता ग्राहियो को अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है स्वच्छता ग्राही भी अब आंदोलन के और बढ़ने लगे हैं,बालोद जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कचरा प्रबंधन का काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों को पिछले पांच-छह माह से मानदेय नहीं मिला है।
इससे स्वच्छता कर्मी आर्थिक तंगी का सामना करने को विवश हैं। विभिन्न आदि पंचायतों में काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि बालोद जनपद पीतांबर यादव ने कहा था शीघ्र ही उनका भुगतान करेंगे परंतु पिछले 6 महीना से अब तक भुगतान नहीं हुआ है पीतांबर यादव जानबूझकर स्वच्छता ग्राहियो को परेशान कर रहे हैं.
नर्रा , सिवनी, उमरादाह,तरौद जुगेरा आदि क्षेत्र के स्वच्छता ग्राहियों ने कहा कि पिछले 6 महीना से कई धार्मिक पर्व निकल गए हैं आगामी दीपावली का महापर्व है अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ,, अगर मानदेय नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा सभी स्वच्छता ग्राहियों ने पीतांबर यादव को शीघ्र ही हटाने की मांग की है,,,
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी,,,,छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री बालोद जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बालोद जनपद सीईओ पीतांबर यादव की शिकायत प्राप्त हुई है शीध्र ही उस पर कार्रवाई की जाएगी,,,
बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू कहते हैं की बालोद जनपद सीईओ पीतांबर यादव को लेकर पूर्व में भी शिकायत हुई थी वह शीघ्र संज्ञान में लेकर अधिकारियों को निर्देश करेंगें,,
बालोद जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष और दिशा समिति के सदस्य के सी पवार ने कहा की पीतांबर यादव की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें शासन के नियमों के अनुरूप कार्य करना होगा अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,,
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि पीतांबर यादव जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली के संबंध में आपके माध्यम से संज्ञान में आया है शीघ्र ही जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे,,,
बालोद जिला पंचायत सीईओ संजय कनौजै ने कहा की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने पीतांबर यादव को शासन के नियमों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं,,
बालोद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव कहते हैं कि उनके भीष्म पितामह के रूप में विकास साहू जनपद अध्यक्ष का बेटा मेरे साथ है इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,, जिसको जो करना है कर ले,, जिसको जहां जाना है चल जाए विकास साहू साथ में हैं तो मेरा स्थानांतरण संभव नहीं है,,,,
