रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रेत नीति 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। नई रेत नीति के तहत अब राज्य में रेत की नीलामी पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर DMF 2.0 पोर्टल और खनिज 2.0 पोर्टल का भी शुभारंभ किया, जो खनिज संसाधनों से जुड़ी जानकारी को डिजिटल और सुलभ बनाएंगे। इसके साथ ही, कोल इंडिया और IIT धनबाद के साथ महत्वपूर्ण समझौते (MoU) किए गए हैं, जो माइनिंग सेक्टर में तकनीकी सहयोग और स्थायी खनन पद्धतियों को प्रोत्साहित करेंगे।
माइनिंग कॉन्क्लेव के समापन के बाद, मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे और “राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन” में भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य मछुआरा समुदाय को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत कराना है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे अपने निवास लौटे।

Author: Deepak Mittal
