नगर पालिका मुंगेली के आगर खेल परिसर में आयोजित हुआ समाधान शिविर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली | संवाददाता: निर्मल अग्रवाल (8959931111)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा और कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में भी समाधान शिविर का आयोजन आरंभ हो गया है। इसी क्रम में नगर पालिका मुंगेली के आगर खेल परिसर में भव्य समाधान शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में विधायक पुन्नूलाल मोहलेकलेक्टर कुन्दन कुमारपुलिस अधीक्षक भोजराम पटेलवनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल हुए। शिविर में नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का तत्काल लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों की झलक:

  • विवाह प्रमाण पत्र – 2 हितग्राही

  • जन्म प्रमाण पत्र – 6 हितग्राही

  • मृत्यु प्रमाण पत्र – 3 हितग्राही

  • पेंशन स्वीकृति – 4 हितग्राही

  • आवास पूर्णता प्रमाण पत्र व चाबी – 5 हितग्राही

  • श्रम कार्ड – 6 हितग्राही

  • आयुष्मान कार्ड – 5 हितग्राही

  • किसान किताब – 5 हितग्राही

  • राशन कार्ड – 5 हितग्राही

  • स्वच्छता किट – 5 हितग्राही

  • जूट प्रोडक्ट प्रशिक्षण प्रमाण पत्र – 5 हितग्राही

  • नोनी सुरक्षा योजना सम्मान – 5 हितग्राही

  • महतारी वंदना योजना सम्मान – 2 महिलाएँ

जनप्रतिनिधियों ने कही अहम बातें

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा:

“समाधान शिविरों का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। हर योजना का लाभ पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पात्र हितग्राहियों तक पहुँचना चाहिए।”

उन्होंने शहर की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली ट्रांसफार्मरखंभेहाई मास्ट और स्ट्रीट लाइट्स की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए।

प्रतिभाओं का सम्मान

विधायक ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दाऊपारा की छात्राओं:

  • प्रिया सिंह राजपूत (10वीं – 92%)

  • पलक साहू (10वीं – 94.6%)

  • मानसी पात्रे (10वीं – 90%)

  • संस्कृति मिश्रा (12वीं – 90%)

  • जाह्नवी यादव (12वीं – 80.2%)
    को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने दी प्रेरणा

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, तकनीक के सकारात्मक उपयोग और गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा:

“प्रशासन योग्य छात्रों को UPSC, मेडिकल, लॉ, IIT आदि की तैयारी हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा।”

उन्होंने बच्चों को मोबाइल का उपयोग केवल ज्ञानवर्धन के लिए करने की सलाह दी और समाधान शिविर में कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए शेष आवेदनों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा:

“सुशासन तिहार आम जनता से सीधा जुड़ाव और योजनाओं के लाभ की समझ विकसित करने का उत्सव है।”

प्रगति की ओर बढ़ता मुंगेली

मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने जानकारी दी कि 11 वार्डों से 170 आवेदन पीएम आवास योजना 2.0 के तहत सूडा को भेजे गए हैं। स्ट्रीट लाइट, सफाई, पानी, नाली, सीसी रोड आदि समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को प्रेषित किया गया है।

हितग्राहियों का आभार

समाधान शिविर में शामिल हितग्राहियों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया।

  • शकुंतला देवांगन (सरदार पटेल वार्ड) – आंगनबाड़ी भवन तक पाइप लाइन हेतु धन्यवाद

  • राजू सोनी (महामाई वार्ड) – नया पैनल बॉक्स मिलने पर आभार

  • अहिल्या ठाकुर (रामगोपाल तिवारी वार्ड)पुष्पेन्द्र व उदल सोनकर (जवाहर वार्ड) – जल सुविधा मिलने पर कृतज्ञता व्यक्त की।


यह समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और सेवा भाव की सशक्त कड़ी के रूप में उभर रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment