रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार ने गायों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सीएम साय ने दिवाली से पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित करने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि अलग-अलग संगठनों की ओर से लंबे समय से गाय को प्रदेश की राजमाता घोषित किए जाने की मांग उठती रही है। लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इस संबंध में विचार नहीं किया गया था। लेकिन साय सरकार ने इस ओर पहल की है। देखना होगा कि सरकार इस संबंध में कितनी जल्दी फैसला लेती है।
दरअसल बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामकथा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने मंच से प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा था कि गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित किया जाना चाहिए। वहीं, अब सीएम साय ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि गाय को राजमाता बनाने पर विचार किया जाएगा। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ-सेवा आयोग नियम 2005 में संशोधन कर जिला और ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की है। राज्य बनने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर गौशालाओं के निरीक्षण के लिए समितियों का गठन किया गया है। अध्यक्ष और सदस्य 3 साल के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे। छत्तीसगढ़ में जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल 934 अध्यक्ष और सदस्य बनाए गए हैं। कमेटी में अध्यक्ष और 5-5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

Author: Deepak Mittal
