रायपुर पहुंचे सचिन पायलट, खरगे की ‘किसान-जवान-संविधान’ सभा की तैयारियों का लिया जायज़ा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी की होने वाली मेगा सभा से पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में मल्लिकार्जुन खरगे की प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद सचिन पायलट ने राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने जानकारी दी कि 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में “किसान, जवान, संविधान” थीम पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल संबोधित करेंगे।


राजनीतिक सक्रियता की सराहना

पत्रकार वार्ता में सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस की सक्रियता और जनमुद्दों पर आंदोलनों को सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम बताया।

पायलट ने कहा:

“कांग्रेस हर वर्ग की पीड़ा को लेकर संघर्ष कर रही है। चाहे किसान हो, युवा हो या संविधान से जुड़े अधिकार—पार्टी हर मोर्चे पर जनता की आवाज़ बन रही है।”


चरणदास महंत को सराहा

पायलट ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की भी तारीफ की और कहा कि

“वो सदन के अंदर और बाहर लगातार जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं और सरकार को आईना दिखा रहे हैं।”

सचिन पायलट के इस दौरे को आगामी सभा की तैयारी के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और संगठन में मजबूती देखी जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment