1 अगस्त 2025 से कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी दैनिक जरूरतों और मासिक बजट पर पड़ेगा। इसमें क्रेडिट कार्ड, रसोई गैस, यूपीआई लेनदेन, सीएनजी-पीएनजी कीमतें, बैंक हॉलिडे और हवाई ईंधन शामिल हैं।
इन नियमों को पहले से जान लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
1. क्रेडिट कार्ड
SBI कार्ड द्वारा जारी कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस 11 अगस्त से बंद किया जा रहा है। पहले इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का कवर मिलता था। इससे यूजर्स को झटका लग सकता है।
2. रसोई गैस की कीमतें
हर महीने की तरह 1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम रिवाइज होंगे। जुलाई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 60 रुपये कम हुए थे, लेकिन रसोई गैस की कीमत वही रही। अब उम्मीद है कि घरेलू LPG के दामों में भी कटौती हो सकती है।
3. UPI पेमेंट
1 अगस्त से UPI यूज़ करने के नियमों में कई नए बदलाव लागू हो जाएंगे। अब अगर आप Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे ऐप्स से दिनभर ट्रांज़ैक्शन करते हैं, तो इन लिमिट्स को ध्यान में रखना ज़रूरी है। NPCI ने UPI यूजर्स के लिए नई लिमिट तय की है:
- एक दिन में अधिकतम 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकेगा।
- मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स 25 बार देखे जा सकेंगे।
- AutoPay ट्रांज़ैक्शन अब तीन निश्चित समय स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।
- फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस दिन में सिर्फ 3 बार चेक किया जा सकेगा, दो बार के बीच 90 सेकंड का अंतर जरूरी होगा।
4. CNG और PNG के रेट में बदलाव संभव
मुंबई में अप्रैल से अब तक CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 अगस्त को नई दरें तय की जा सकती हैं, जो वाहन चालकों और घरेलू उपभोक्ताओं के बजट को प्रभावित कर सकती हैं।
5. बैंक हॉलिडे
RBI के अनुसार, अगस्त 2025 में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के अनुसार 16 दिन बैंक अवकाश रहेगा। इससे पहले से बैंकिंग कामों की प्लानिंग कर लें।
6. हवाई टिकट हो सकते हैं महंगे
1 अगस्त को हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अगर कीमत बढ़ी, तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
