
मुंगेली- क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल सरगांव प्रांगण में दिनांक 9 अगस्त से 13 अगस्त तक पवित्र सावन मास में सभी के सुख समृद्धि और शान्ति की कामना लिए रूद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया था।

संस्था के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी द्वारा आयोजित व बिलासपुर से आये आचार्य बालमुकुंद तिवारी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों को पवित्र मास में अभिषेक करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अभिषेक के अंतिम दिवस आज रुद्राभिषेक , आरती व प्रसाद वितरण के बाद संस्था द्वारा विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के उद्देश्य व बच्चों को अनुकुलित वातावरण मिल सके .

वृहद वृक्षारोपण का आयोजन बिल्हा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया जंहा आम, आंवला, आदि के लगभग 150 वृक्ष रोपित किये गए।

विधायक कौशिक द्वारा डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी गयी। ज्ञात हो कि त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल जो कि क्षेत्र का सबसे बड़ा शिक्षा संस्थान है जंहा त्रिमूर्ति प्रोफेसनल कॉलेज जिसमें बीए, बीएसी ,बीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए, के साथ ही त्रिमूर्ति फार्मेसी कॉलेज, सुरक्षित हॉस्टल सुविधा व बस सुविधा उपलब्ध है.

हमेशा से ही उचित शिक्षा के साथ ही धार्मिक, सामाजिक भावना से सरोकार रही है ताकि विद्यर्थियों को शारीरिक ,मानसिक व प्रत्येक विधा में पूर्ण कौशल प्राप्त हो सके ।

उक्त अवसर पर कैलाश सिंह ठाकुर,नरेंद्र शर्मा, रामकुमार कौशिक, मंजीत सिंह हूरा, पंकज वर्मा,दिनेश जायसवाल , संस्था के प्राचार्य, शिक्षक , शिक्षिकाएं, पत्रकार बन्धु , के साथ ही समस्त स्टॉफ गण उपस्थित रहे।


Author: Deepak Mittal
