माजदा की ठोकर से दर्दनाक मौत! ड्यूटी से लौटते RPF जवान की सिर पर लगी गंभीर चोट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से लौट रहे आरपीएफ जवान राम आसरे सरोज (36) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना खोंगसरा से पेंड्रारोड के रास्ते में हुई, जब उनकी मोटरसाइकिल स्वराज माजदा वाहन से टकरा गई

घटना के अनुसार, राम आसरे सरोज ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक टक्कर हुई। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसे देखकर ग्रामीण और राहगीर तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे से न केवल परिजन सदमे में हैं, बल्कि स्थानीय आरपीएफ में भी मातम छा गया। दिवंगत जवान को मंगलवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

आरपीएफ और ग्रामीणों ने हादसे की निंदा की है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment