दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब पड़ोसियों ने देर रात करीब 2 बजे फ्लैट से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां पति, पत्नी और बच्ची तीनों मृत अवस्था में मिले। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए चलाए गए रूम हीटर के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
रूम हीटर में आग लगने की बड़ी वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार रूम हीटर के इस्तेमाल में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है—
-
शॉर्ट सर्किट
खराब या टेप लगे तारों से लंबे समय तक हीटर चलाने पर वायर गर्म होकर आग पकड़ सकता है। -
ओवरहीटिंग
लगातार कई घंटों तक हीटर चलाने से वह जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे उसकी बॉडी पिघल सकती है। -
वेंटीलेशन ब्लॉक होना
हीटर के वेंटिलेशन स्पेस के बंद होने पर अंदर गर्मी फंस जाती है और आग लग सकती है। -
ज्वलनशील वस्तुओं के पास रखना
पर्दे, कंबल, गद्दे, कपड़े या लकड़ी के पास हीटर रखने से आग तेजी से फैल सकती है। -
फर्नीचर या प्लास्टिक के बहुत पास रखना
प्लास्टिक या लकड़ी के फर्नीचर के पास हीटर रखने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। -
सोते समय हीटर चालू छोड़ना
रातभर हीटर ऑन छोड़ देना बेहद खतरनाक है और कई हादसों की वजह बन चुका है।
इस हादसे के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि ठंड से राहत पाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रूम हीटर कितने सुरक्षित हैं। प्रशासन और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि रूम हीटर का उपयोग पूरी सावधानी के साथ करें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232