नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने चोपड़ा परिवार को दी बधाई
यूपीएससी और मेडिकल में मिली दोहरी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-यूपीएससी 2024 में अर्पण चोपड़ा की सफलता और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऋषि चोपड़ा द्वारा MBBS फाइनल ईयर में टॉप फाइव में स्थान प्राप्त करने पर नगर में हर्ष का माहौल है। इस दोहरी उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने चोपड़ा परिवार से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रोहित शुक्ला ने अर्पण के पिता अभय चोपड़ा, और ऋषि चोपड़ा के माता-पिता पार्षद विनय चोपड़ा एवं वीणा चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पूरे मंगोली नगर के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अर्पण और ऋषि जैसे युवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव और नगर परिषद सभापति सूरज यादव भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने चोपड़ा परिवार को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगरवासियों में भी चोपड़ा परिवार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर गर्व की भावना देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह सफलता युवाओं के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
