India vs Australia: कमबैक मैच में पहला रन बनाना छोड़िए, उन्होंने पर्थ के मैदान पर उतरते ही इतिहास रचा. लेकिन, उस ऐतिहासिक मैच में हुआ क्या? ना 100 में, ना 400 में… रोहित शर्मा 500 में भी फेल हो गए.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये 100, 400, 500 है क्या? तो ये उन मुकाबलों के नंबर हैं, जो रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर से जुड़े हैं. पर्थ वनडे रोहित शर्मा के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच था. लेकिन, उनके साथ इस मैच में भी वही घटना घट गई, जो 200 मैच पहले दिखी थी.
रोहित शर्मा 500वें मैच में भी फेल
सीधी भाषा में कहें तोरोहित शर्माका बल्ला ना तो उनके इंटरनेशनल करियर के 100वें मैच में चला है. ना ही 200वें मैच में. 300वें, 400वें और अब अपने 500वें मैच में भी वो फेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने पर्थ वनडे में 14 गेंदों का सामना कर 1 चौके के साथ सिर्फ 8 रन बनाए.
फिर वही हुआ, जो 200 मैच पहले हुआ था
500वें इंटरनेशनल मैच में 8 रन बनाने वाले रोहित शर्मा, 200 मैच पहले यानी अपने करियर के 300वें मैच में भी 8 रन बनाकर आउट हुए थे. इंटरनेशनल करियर के 100, 200, 300, 400 और 500वें मैच में वो किसी में भी शतक तो दूर अर्धशतक नहीं लगा सके. इस दौरान उनका जो सबसे बेस्ट स्कोर रहा वो 46 रन का था.
100 से लेकर 500 मैच तक… रोहित शर्मा ने किया क्या?
रोहित शर्मा ने अपने 100वें इंटरनेशनल मैच में 15 रन बनाए थे. 200वें मैच में उन्होंने 21 रन बनाए. 300वें मैच में 8 रन उन्होंने बनाए. रोहित का 400वां इंटरनेशनल मैच टेस्ट था, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 15 रन जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. वहीं 500वें मैच में उन्होंने 8 रन बनाए.
अब अगर इंटरनेशनल करियर के माइलस्टोन मुकाबलों में रोहित शर्मा के बनाए रनों को जोड़ दें तो उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 113 रन बनाए हैं. रनों का ये आंकड़ा जाहिर सी बात है कि रोहित शर्मा के मिजा से मेल खाता नहीं दिख रहा.

Author: Deepak Mittal
