कोरबा में लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़,एक नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार, कैश, बाइक और मोबाइल जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा। पुलिस ने सिलसिलेवार लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए दोपहिया वाहन, मोबाइल, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • प्रमोद कुमार उर्फ कल्लु (19), पानी टंकी बांकीमोंगरा

  • विष्णु उर्फ छोटू (18)

  • विकास श्रीवास (20), कुदरी पारा

  • राजा बाबू (21)

  • संदीप दिवाकर (20)

  • राहुल यादव (18), प्रगति नगर दर्री

  • दो नाबालिग

पूछताछ में सभी आरोपियों ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

सिलसिलेवार वारदातें

पुलिस के अनुसार, गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। 22 सितंबर को बांकीमोंगरा और दर्री थाना के बीच सुमेधा पुल पर अमित सिंह नामक युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी गई। बदमाशों ने उसे पुल से फेंकने का भी प्रयास किया। इसी तरह बलगी में एक युवती और दर्री के एचपी पेट्रोल पंप पर कर्मचारी दिलबोध यादव से भी नकदी लूट की गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इन वारदातों को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में साइबर सेल, बांकीमोंगरा और दर्री पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। अहम सुराग मिलने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हुई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment