रायपुर जिले में गाइडलाइन दरों का पुनरीक्षण, जमीनों के नए रेट जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गाइडलाइन दरों में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए नए रेट जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में गाइडलाइन दरों का पुनरीक्षण वर्ष 2017–18 के बाद से नहीं किया गया था। इस अवधि में नगर निगम रायपुर में वर्ष 2019 और 2024 में दो बार वार्डों का परिसीमन किया जा चुका था, लेकिन अद्यतन परिसीमन के अनुरूप गाइडलाइन दरों का संशोधन नहीं किया गया था।

पुरानी गाइडलाइन और नए परिसीमन के बीच विसंगति के कारण नागरिकों को संपत्ति की वास्तविक गाइडलाइन दर जानने में काफी असुविधा और भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती थी। कई स्थानों पर वर्तमान वार्ड क्रमांक और गाइडलाइन में दर्ज वार्ड क्रमांक आपस में मेल नहीं खाते थे।

उदाहरणस्वरूप—

नगर निगम रायपुर का वर्तमान वार्ड क्रमांक 09, गाइडलाइन में वार्ड क्रमांक 26 के रूप में दर्शित था।

इसी प्रकार वर्तमान वार्ड क्रमांक 07, गाइडलाइन में वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 के अंतर्गत आता था।

ऐसी ही विसंगतियां पूरे नगर निगम क्षेत्र में मौजूद थीं, जिसके कारण नागरिकों को संपत्तियों के गाइडलाइन मूल्य निर्धारण में कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

नए पुनरीक्षित गाइडलाइन दर लागू होने से अब संपत्तियों का मूल्यांकन सटीक, पारदर्शी और अद्यतन परिसीमन के अनुरूप हो सकेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment