गांव-गरीब और किसानों के लिए तेजी से विकास कार्य: बलौदाबाजार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने किए 49.9 लाख के लोकार्पण-भूमिपूजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, 08 सितम्बर 2025।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने रविवार को बलौदाबाजार प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सकरी में कुल 49.9 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

 शामिल प्रमुख कार्य

  • 16 लाख रुपए से किसान कल्याण उत्पादक सहकारी समिति कार्यालय का भूमिपूजन

  • 5 लाख रुपए से गली कांक्रीटीकरण

  • 3 लाख रुपए से महामाया मंदिर परिसर में रंगमंच निर्माण

  • 6.9 लाख रुपए से योगा शेड का निर्माण

  • 16 लाख रुपए से महतारी सदन का निर्माण

  • 3 लाख रुपए से बाजार चौक में रंगमंच भवन का लोकार्पण

 मंत्री का संबोधन

इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा—
“हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान और जवानों के लिए विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। जनता से किए गए वादों को समय पर पूरा किया जा रहा है। राज्य सरकार के जनहितैषी निर्णयों से प्रदेश में खुशहाली का माहौल है।”

उन्होंने बताया कि महतारी सदन का उपयोग महिला समूहों की बैठकों और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।

 उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment