रायपुर में राजस्व मंत्री ने झाड़ू उठाकर किया स्वच्छता अभियान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर में राजस्व मंत्री ने झाड़ू उठाकर किया स्वच्छता अभियान

मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वयं सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया

रायपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत राजधानी रायपुर में आज सुबह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने दलदल शिवनी स्थित खेल मैदान और मिलन चौक परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मंत्री का संदेश

मंत्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।

नागरिकों से अपील

सफाई अभियान के दौरान राजस्व मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास की गंदगी को साफ रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने इसे जनभागीदारी से जुड़ा अभियान बताया और कहा कि जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी गली-मोहल्ले और शहर पूरी तरह स्वच्छ बनेंगे।

लोग भी हुए सक्रिय

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और स्वयंसेवी संगठन उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान में हिस्सा लिया और नियमित रूप से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

सेवा पखवाड़ा का महत्व

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राज्य भर में स्वच्छता और सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंत्री वर्मा ने कहा कि ऐसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलेगा। उनका स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई करना यह दिखाता है कि नेतृत्व केवल भाषणों से नहीं, बल्कि उदाहरण प्रस्तुत करने से आता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment