बिलासपुर। प्यार में मिला धोखा कभी-कभी जिंदगी का सबसे डरावना सच बन जाता है। ऐसा ही हुआ शहर के साकेत अपार्टमेंट निवासी गौरव सवन्नी (29) के साथ। शनिवार शाम उसने सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़ा और रात करीब 12 बजे उसलापुर रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
गौरव ने अपने सुसाइड नोट में साफ लिखा था कि उसे प्यार में धोखा मिला है और अब वह जीना नहीं चाहता। परिजनों ने जैसे ही यह नोट देखा, तुरंत रिश्तेदारों को सूचना दी और पुलिस से भी मदद मांगी। तलाश शुरू हुई, लेकिन देर रात अल्का एवेन्यू के पास ट्रैक पर उसका निर्जीव शरीर मिला।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नोएडा में नौकरी के दौरान गौरव का एक युवती से प्रेम संबंध बना था। लेकिन बाद में उसी युवती ने उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया और गौरव जेल चला गया। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा होकर लौटा था, लेकिन तभी से गहरी निराशा और तनाव में था।
परिजनों का कहना है कि गौरव लंबे समय से मानसिक दबाव झेल रहा था। वहीं उसका चचेरा भाई शक जता रहा है कि वह ऑनलाइन साइट्स के जाल में भी फंस गया था। रिश्तेदारों के मुताबिक, गौरव ने मोबाइल पर उस युवती का नाम लिखते हुए आत्महत्या की जिम्मेदार ठहराया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच सभी पहलुओं से शुरू कर दी है। इस घटना से शहरभर में सनसनी फैल गई है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130128
Total views : 8135788