बालोद जिले में जीवन विद्या अभियान के अंतर्गत आयोजनों की श्रृंखला, 7 मई को क्षेत्रीय सम्मेलन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद/गुंडरदेही।
विद्यालय उत्सव पारा सांकरी, जिला बालोद में जीवन विद्या लोक व्यापीकरण अभियान के अंतर्गत एक सप्ताह तक विभिन्न जागरूकता एवं मूल्य शिक्षा आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के नैतिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना है, जिससे उनमें समझदारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी और आज्ञाकारिता जैसे जीवन मूल्यों का विकास किया जा सके।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:

  • 2 से 4 मई तक तीन दिवसीय जीवन विद्या प्रत्यक्ष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबोधक श्री योगेश भाईजी ने प्रतिभागियों को जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझाने पर विशेष सत्र लिए।

  • 5 मई (10 बजे से 5 बजे) एवं 6 मई (दोपहर 1 बजे तक), शिक्षकों, अभिभावकों और शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों हेतु जीवन विद्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रबोधन श्री गेंदालाल कोकड़िया और श्रीमती राखी कोकड़िया करेंगी।

  • 6 मई (सायं 3 बजे से 5 बजे तक) जन संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें डॉ. संकेत ठाकुर (अछोटी) एवं अंकित भैया (मानव तीर्थ) जीवन विद्या के सामाजिक महत्व पर संवाद करेंगे।

  • 7 मई को क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें आयुर्वेदाचार्य पूज्यनीय शारदा शर्मा (अम्बा दीदीजी) के सान्निध्य में देशभर से आए जीवन विद्या प्रबोधकों के साथ संवाद होगा। सम्मेलन में जीवन विद्या से हुए व्यक्तिगत परिवर्तनों पर चर्चा की जाएगी।

उद्देश्य और संदेश:

इन सभी आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य है:

  • बच्चों में नैतिक चेतना जागृत करना

  • अभिभावकों को उनके दायित्व के प्रति जागरूक करना

  • जीवन को उत्सव के रूप में जीने की प्रेरणा देना

जन-सामान्य के लिए निशुल्क भागीदारी

सभी कार्यक्रम निशुल्क हैं और किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्र भागीदारी को आमंत्रित किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment