धमतरी: इन दिनों छत्तीसगढ़ में नौकरी परीक्षाओं का सिलसिला तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी पुलिस भर्ती शुरू हो गई है। 16 नवंबर से धमतरी जिले में चार जिलों (एकेडमी, जीआरपी, आदि) में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन पांच सौ उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें सिर्फ 180 लोगों ने हिस्सा लिया। दस्तावेजों की जांच करने के बाद नाप जोख की प्रक्रिया शुरू हुई। अगले महीने 22 दिसंबर तक प्रक्रिया जारी रहेगी। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है। धमतरी के एसपी ने युवाओं से अपील की है कि वे ठगों से सावधान रहें जो पुलिस में नौकरी चाहते हैं। उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।
आरक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानिए: 16 नवंबर से छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया धमतरी में शुरू हो गई है। पूरे राज्य में 5967 आरक्षकों की भर्ती हुई है। धमतरी में 108 पद हैं। बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी और रायपुर रेलवे, एमटी पुल और नेताजी सुभाष अकादमी में भी आरक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है। 22 दिसंबर तक चलेगा। आने वाले दिनों में 2500 अभ्यर्थियों को एक दिन में परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।अब फ्लाइट में भी इंटरनेट : ISRO ने SpaceX के साथ लॉन्च किया 4700 किलो वजनी सैटेलाइट GSAT N-2
भर्ती के लिए कितने स्टोर बनाए गए: धमतरी पुलिस लाइन में 24 आरक्षक भर्ती केंद्र हैं। यहां पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज चेक किया जाता है। फिर फ्लैट पैर की जांच होती है। फिर हड्डी रोग चिकित्सक आपके घुटनों की जांच करता है। इसके बाद फीजिकल परीक्षण, जांच और माप का समय आता है। नाप जोख में सही निकलने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालिफाई होते हैं। इसके बाद खेल होते हैं, जैसे गोला फेंक, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद। सभी के लिए समय और अंक निर्धारित हैं। इसमें कुल सौ अंक हैं।
बलौदाबाजर में 98 पद, धमतरी में 108, गरियाबंद में 186, महासमुंद के 92, रायपुर रेल के 109, एमटी पुल के 48, नेताजी सुभाष एकेडमी के 22 पद हैं. इसके अलावा माना पीटीएस के 20 पद हैं. कुल 683 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया धमतरी में शुरू हुई है. सभी पदों के लिए लगभग 68 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है. सभी इवेंट कम्प्यूटरीकृत है. ऐसे में अभ्यर्थी ठगों से सावधान रहें और ठगों के झांसे में नहीं आएं: आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी
