छत्तीसगढ़ के इन 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक मासूम को होमवर्क नहीं करने पर रस्सी से पेड़ पर लटकाने की अमानवीय घटना के बाद जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है।

जांच में पाया गया कि सभी संबंधित स्कूल निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे और मैदान में संचालित नियमों का उल्लंघन किया गया था। सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में गंभीर खामियां भी उजागर हुईं।

संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने स्पष्ट कहा कि
“बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में संचालित सभी निजी स्कूलों की सख्त जांच की जाएगी।”

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment