छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक मासूम को होमवर्क नहीं करने पर रस्सी से पेड़ पर लटकाने की अमानवीय घटना के बाद जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है।

जांच में पाया गया कि सभी संबंधित स्कूल निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे और मैदान में संचालित नियमों का उल्लंघन किया गया था। सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में गंभीर खामियां भी उजागर हुईं।
संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने स्पष्ट कहा कि
“बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में संचालित सभी निजी स्कूलों की सख्त जांच की जाएगी।”
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
Author: Deepak Mittal









