रतलाम पुलिस द्वारा अभियान के अंतर्गत सैलाना बस स्टैंड से शहीद चौक तक यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनन्द स्वरुप सोनी के निर्देशन मे, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक निलम चौंगड सूबेदार अनोखीलाल परमार, प्रआर.222 धीरेन्द्र कुमार दीक्षित ,आर.1052 भगतसिह, आर.759 नरेन्द्र चोरे व पुलिस लाईन के फोर्स द्वारा संयुक्त रुप से विशेष अभीयान के तहत शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए सैलाना बस स्टेण्ड, शहर शराय,रानी जी मंदिर, गणेश देवरी,नोलाईपुरा, चोमुकीपुल,चांदनी चौक,तोपखाना,हरदेवलाला की पिपली,आबकारी चौराह,शहीद चौक तक पेदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था की गई।

जिसमे रोड की दोनो तरफ अव्यवस्थित लगे वाहनो को लाईन के अंदर पार्क करने की, सब्जी, फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान रखने वालो को समझाईस देकर हटवाया गया ।

यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी। यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment