किरण भदौरिया बचेली
नवभारत टाइम्स 24×7
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दंतेवाड़ा जिले के परिवारों का कुटुंब मिलन का कार्यक्रम
मांझी पारा कुआकोंडा में माँ भारती के छायाचित्र पर पूजन अर्चना व दीपप्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हरिओम शर्मा जी प्रान्त संयोजक कुटुंब प्रबोधन छत्तीसगढ़,रहे।
सर्वप्रथम आये हुये कुटुंब मित्रों का वर्ग सह खेल हुआ जिसमें युवा महिलाओं, बुजुर्ग माताओं, बालिकाओं, युवा भैया ,वरिष्ठ भैया लोगों के साथ छोटे बालको ने विभिन्न खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लिए। खेल के बाद 6 समूह में देश भक्ति गीत, भजन, दोहा , श्लोक पर आधारित अन्ताक्षरी हुआ। फिर उसी समूह में बौद्धिक प्रश्न मंच हुआ जिसमें भारत, छत्तीसगढ़, गरियाबंद रामायण, महाभारत, विधिध सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे गए जिसे सभी ने बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए।

अतिथि उद्बोधन में इंजीनियर हरिओम शर्मा जी ने कुटुंब प्रबोधन के 6 भ को क्रमशः भाषा, भूषा, भोजन, भजन, भवन, व भ्रमण को हमे अपने परिवार में अपनाने के साथ संयुक्त परिवार को कैसे बचाये । बच्चों में कैसे सनातन संस्कार को जागृत किया जाए इस पर चिंतन करना होगा ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुटुम्ब प्रबोधन प्रान्त संयोजक हरिओम शर्मा जी ने भारतीय परिवार व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताते हुए समाज मे पंच परिवर्तन में सामाजिक समरसता, स्व की भावना, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य बोध व कुटुंब प्रबोधन को बहुत ही विस्तार से रखा। भारत मे और विदेशों में परिवार की स्तिथि पर प्रकाश डाला।
अतिथि उद्बोधन के बाद कुटुंब परिवारों का सामुहिक भोजन किया गया। भोजन के पश्चात —- ने परिचय के महत्व को बतलाते हुए सभी आये 87 परिवार के 358 कुटुंब मित्रो को अपना आये हुए सपरिवार का परिचय के लिये आमंत्रित किया गया तथा सभी क्रमसः परिचय दिए ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के कुटुंब मित्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन—- जी ने किया।

