नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के कोयंबटूर मुकाबले में लाल गेंद से करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। रिंकू ने तमिलनाडु के खिलाफ 247 गेंदों में 176 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यह उनका नौवां प्रथम श्रेणी शतक है।
रिंकू सिंह की पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर 5 रन की बढ़त हासिल की। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू ने मैच के दौरान एक छोर संभाले रखा और शिवम शर्मा (22) के साथ 53 रन की अहम साझेदारी की। इसके बाद कार्तिक यादव (20) के साथ 59 रन जोड़कर यूपी की बढ़त को मजबूत किया। उनके आउट होने के बाद निचले क्रम के आकिब खान (14*) और कुणाल त्यागी (5) ने टीम का स्कोर 460 रन तक पहुँचाया।
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 455 रन बनाए थे। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 460 रन बनाकर पांच रन की बढ़त हासिल की। चौथे दिन तक तमिलनाडु ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 103 रन बनाए, जिसमें ओपनर बालासुब्रह्मण्यम सचिन 59 रन बनाकर आउट हुए। एन जगदीशन ने 44 रन बनाए।
मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन रिंकू सिंह की शानदार पारी और टीम के मजबूत प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई और मैच को रोमांचक बनाये रखा।
Author: Deepak Mittal









