रामलला दर्शन योजना : राजनांदगांव–दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दिखा आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ सरकार की जनआस्था से जुड़ी महत्वाकांक्षी “रामलला दर्शन योजना” प्रदेशवासियों के लिए निरंतर आध्यात्मिक लाभ का माध्यम बन रही है। योजना के अंतर्गत अब तक 49 विशेष ट्रेनों के माध्यम से 41,650 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के दर्शन कराए जा चुके हैं। इसी क्रम में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के दौरान श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रभु श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठा। तीर्थयात्रियों के परिजन, नागरिक एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ऐतिहासिक और सतत पहल है, जो बिना किसी आर्थिक बोझ के आमजन को प्रभु श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने योजना की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाली पहल बताया। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के उपाध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि योजना की निरंतर सफलता यह दर्शाती है कि शासन की जनकल्याणकारी नीतियां प्रभावी रूप से आम जनता तक पहुंच रही हैं।

ट्रेन के प्रस्थान से पूर्व तीर्थयात्रियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकनृत्य और लोकवाद्यों के साथ किया गया। आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने यात्रियों का तिलक कर अभिनंदन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

राजनांदगांव से रवाना होने के बाद विशेष ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 49 ट्रेनों के माध्यम से 41,650 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम दर्शन कराना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता, प्रशासनिक समन्वय और जनभावनाओं के सम्मान का प्रतीक है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग महापौर श्रीमती अल्का बाघमारे भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर रही है और आने वाले समय में यह योजना और अधिक श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाएगी।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में अपार उत्साह देखने को मिला। हर कोई इस पुण्य अवसर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment