23 नवंबर को होगा रामसेतु मार्ग का लोकार्पण, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत
बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 143 करोड़ के विकास कार्यों की होगी शुरुआत
छत्तीसगढ़ी गायक अनुराग शर्मा देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
बिलासपुर: 23 नवंबर की शाम बिलासपुर शहर में ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत किए गए 143 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर पहली बार अरपा नदी के तट पर 10 हजार दीयों से रौशनी की जाएगी और साथ ही लेजर शो का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत रामसेतु मार्ग, मिनी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से होगी। जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी की टीम ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। खासतौर पर अरपा नदी पर स्थित दोनों पुलों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 3:30 बजे सकरी क्षेत्र के उज्जवल उपवन कार्य के उद्घाटन से होगा। इसके बाद मन्नोचा कॉलोनी की सड़क, कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मिनी स्टेडियम का लोकार्पण होगा। अंतिम कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित होगा, जब रामसेतु मार्ग और नए रिवर व्यू का उद्घाटन किया जाएगा।
शाम को अरपा नदी में 10 हजार दीयों को प्रवाहित किया जाएगा। इसके साथ ही आतिशबाजी और लेजर शो के माध्यम से विकास दीप महोत्सव मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा अपने म्यूजिकल नाइट के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।यह आयोजन बिलासपुर को नई पहचान देने वाला है और इसे लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है।धमतरी NEWS: 394 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, आरक्षक भर्ती
जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर

Author: Deepak Mittal
