कवर्धा में राज्योत्सव विवाद: भाजपा कार्यकर्ता फरार, थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कवर्धा में राज्योत्सव विवाद: भाजपा कार्यकर्ता फरार, थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी
राकेश यादव के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश में जुटी टीम

कवर्धा। जिले में बीते दिनों आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच हुए विवाद का मामला अब और गंभीर हो गया है। कवर्धा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता राकेश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। वहीं, विवाद के बाद से राकेश यादव फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कहासुनी और विवाद हुआ था। इस दौरान आरोप है कि राकेश यादव ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इसके बाद थाना प्रभारी ने राकेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

कवर्धा पुलिस का कहना है कि वे राकेश यादव को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक circles में हलचल मचा दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment