Operation Sindoor Rajya Sabha Discussion: मानसून सत्र 2025 में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है और आज लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी मुद्दे पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 25 घंटे का समय तय किया है।
आज लोकसभा में दोपहर करीब 12 बजे चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री मोदी मुद्दे पर क्लोजिंग स्पीच दे सकते हैं। वहीं राज्यसभा में दोपहर 2 बजे चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे चर्चा करेंगे।
राज्यसभा की चर्चा में ये लेंगे हिस्सा
राज्यसभा में आज 29 जुलाई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे विशेष चर्चा होगी। चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। सत्तापक्ष (NDA) की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। लोकसभा में भी बीते दिन 28 जुलाई को वे ही सरकार की ओर से मुख्य वक्ता थे और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी। आज वे राज्यसभा में प्रमुख वक्ता होंगे।
वहीं विपक्ष ने मांग की है कि PM मोदी राज्यसभा में भी चर्चा में हिस्सा लें और देश को संबोधित करें। ऐसे में वे आज राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर बोल सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अमित शाह भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। BJP अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और BJP के सहयोगी दलों JDU-TDP) के राज्यसभा सांसद और उपसभापति हरिवंश भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
विपक्ष की ओर से ये नेता करेंगे चर्चा
विपक्ष की ओर से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चर्चा की शुरुआत करेंगे। खड़गे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर खुफिया विभाग की विफलता के मुद्दे उठा सकते हैं। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता के रूप में प्रमोद तिवारी ने BAC की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति की मांग की थी। वे भी आज चर्चा में शामिल होंगे।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल्याण बनर्जी और स्योनी घोष प्रमुख वक्ता होंगे। इनके अलावा ए. राजा और कनिमोझी (DMK), सुप्रिया सुले (NCP), के. फ्रांसिस जॉर्ज (केरल कांग्रेस), समाजवादी पार्टी, AAP सांसद संजय सिंह (AAP) भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
लोकसभा में कौन-कौन लेगा चर्चा में हिस्सा?
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा बीते दिन 28 जुलाई को शुरू हुई थी, जो आज 29 जुलाई को भी जारी रहेगी। चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से कई प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं। सत्तापक्ष (NDA) की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की थी। आज भी वे विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी आज चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे। अनुराग ठाकुर (BJP) ने 28 जुलाई को चर्चा में हिस्सा लिया था और विपक्षी दल कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने का आरोप लगाया था। आज भी चर्चा में उनकी भागीदारी संभव है। सुधांशु त्रिवेदी (BJP), निशिकांत दुबे (BJP), TDP सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलू और जीएम हरीश बालायोगी भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
विपक्ष की ओर से ये लोग करेंगे चर्चा
विपक्ष की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की चुप्पी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम दावों पर सवाल उठाए हैं। आज वे लोकसभा में सीजफायर और विदेश नीति पर सवाल उठा सकते हैं। गौरव गोगोई ने बीते दिन केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए थे और आज भी वे चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
इनके अलावा मनीष तिवारी, कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), सुप्रिया सुले (NCP), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-UBT), पंचायती राज मंत्री ललन सिंह भी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
