ट्रक से 21 लाख का गांजा जब्त, दुर्ग रोड में राजनांदगांव पुलिस ने पकड़ा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजनांदगांव। जिले में एक ट्रक से 215 किलो अवैध गांजा पकड़ाया है। जिसकी कीमत 21.5 लाख रुपए है। 21 जुलाई को सूचना मिली कि एक ट्रक में उड़ीसा से महाराष्ट्र की तरफ अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। दुर्ग की तरफ से आ रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक में स्पंज आयरन के पीछे 8 प्लास्टिक की बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा गांजा मिला और 2 आरोपी भी पकड़े गए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को वे कौशल फेरो मेटल से स्पंज आयरन भरकर महाराष्ट्र के जलना जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने प्रति बोरी 5000 रुपए में पार्सल पहुंचाने का ऑफर दिया। सोहेला के पास रात करीब 12 बजे तीन लोग टेम्पो से गांजे की बोरियां लेकर आए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव और साइबर सेल की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी की। पुलिस ने ट्रक चालक भरत कुमार सिंह (32) और परिचालक पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू (28) को गिरफ्तार किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment