रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव आज होना है. भाजपा के सीनियर पार्षद सूर्यकांत राठौर को रायपुर नगर निगम के सभापति बनाए जा सकते हैं. चुनाव से पहले भाजपा पार्षद दल की बैठक में राठौर को सभापति प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.
नगर निगम में भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद जीते हैं, लेकिन 1 निर्दलीय पार्षद ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में अब भाजपा के 61 पार्षद निगम में है. सभापति के निर्विरोध निर्वाचन के आसार हैं. वजह यह है कि कांग्रेस के मात्र 7 पार्षद ही चुनकर आए हैं. चार निर्दलीय पार्षदों का झुकाव भाजपा की तरफ है.
सभापति के चयन के लिए भाजपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक को पर्यवेक्षक बनाया है. तीन नामों का पैनल बनाया गया है. इसमें सूर्यकांत राठौर, मनोज वर्मा और सरिता आकाश दुबे का नाम है. इसमें से राठौर के नाम पर मुहर लग सकती है.
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146805
Total views : 8161997