रायपुर: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण तब आया जब श्रीलंका में आयोजित विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतकर लौटे राज्य के खिलाड़ियों को आज लोकभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से पदक और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने की सलाह दी।
सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने राज्यपाल को चैंपियनशिप के अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर रायपुर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने भी राज्यपाल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर में आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए आमंत्रित किया। इस शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उपचार और जागरूकता कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए आयोजित किए जाएंगे।
राज्यपाल ने विधायक मूणत द्वारा आयोजित सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी पहल की सराहना की और प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को शिविर के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज का दिन लोकभवन में उपलब्धियों, सम्मान और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की चमक दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर जनस्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रयासों में भी प्रगति दर्ज हुई।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121215
Total views : 8121959