बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर आज सुबह भूस्खलन (लैंड स्लाइड) हो गया। इस घटना में चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े पटरियों पर आ गिरे, जिससे रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
भारी बारिश के कारण सुबह करीब 4 बजे त्याडा और चिपुरूपल्ली स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। पटरियों पर गिरी चट्टानों के कारण एक मालगाड़ी बीच रास्ते में ही रुक गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी दल मौके पर पहुंच गए हैं और मार्ग को जल्द बहाल करने के लिए राहत व मलबा हटाने का कार्य जारी है।
सावधानी के तौर पर रेलवे ने किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के समय और स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।

Author: Deepak Mittal
