असम में दर्दनाक रेल हादसा सामने आया है। ट्रेन संख्या 20507 डाउन सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा आठ हाथियों के झुंड से टकराने के कारण हुआ, जिनमें से अधिकांश हाथियों की मौत हो गई है। हैरानी की बात यह है कि यह घटना ऐसे स्थान पर हुई, जो घोषित हाथी गलियारा नहीं है। जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट ने हाथियों को ट्रैक पर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन दूरी कम होने के कारण ट्रेन हाथियों से टकरा गई और दुर्घटना हो गई।
यह हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हुआ है। दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू ट्रेनें मौके के लिए रवाना कर दी गईं।
पटरी से डिब्बे उतरने और पटरियों पर हाथियों के शव पड़े होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल बाधित कर दी गई हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और इस डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से निकाला जा रहा है। रेलवे द्वारा पटरी की मरम्मत का काम तेजी से जारी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों पर समायोजित किया गया है। प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया है। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126723
Total views : 8130949