रायगढ़–बिलासपुर मेमू ट्रेन कल रहेगी रद्द, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: रेल मंडल बिलासपुर के अंतर्गत खरसिया से राबर्टसन स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक भेलवाडीह में गर्डर लांचिंग तथा चक्रधरनगर और कोतरलिया सेक्शन के बीच रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी-लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 15 और 17 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू, बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से रवाना होने वाली 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं 14 और 16 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर भी रद्द की जाएगी।

इसके अलावा 15 और 17 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी और बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से शुरू की जाएगी, जबकि झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर करने की अपील की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment