राहुल गांधी ने फिर ECI पर साधा निशाना, कहा- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कथित “वोट चोरी” को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि “चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।”

राहुल ने लोगों का नाम इस्तेमाल कर हटाए वोट

राहुल ने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का एक संक्षिप्त वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह 4 बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।

कांग्रेस नेता राहुल ने क्या कहा

सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी! चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactorypic.twitter.com/pLSKAXH1Eu

– Rahul Gandhi (@RahulGandhi)

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।

वोट चोरों की कर रहे रक्षा

राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार “लोकतंत्र की हत्या करने वालों” तथा “वोट चोरों” की रक्षा कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment