रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्य शासन की ओर से नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार, श्री आर. कृष्णा दास, पिता स्व. श्री के. राम दास, निवासी एचआईजी डीलक्स-37, सेक्टर-8, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर को माननीय मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। अपने दायित्व के तहत वे मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगे।
नियुक्ति आदेश में उल्लेख किया गया है कि सलाहकार के रूप में आर. कृष्णा दास को 1.50 लाख रुपये (एक लाख पचास हजार रुपये) प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
राज्य सरकार के इस फैसले को मुख्यमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272