जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन तिहार का उद्देश्य: मंत्री लखनलाल देवांगन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली, छत्तीसगढ़ | संवाददाता – निर्मल अग्रवाल (8959931111)

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में राज्य के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने शिरकत की और जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

4182 आवेदनों का तत्काल निराकरण

अमोरा क्लस्टर की 14 ग्राम पंचायतों से कुल 4217 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 4182 आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मंत्री देवांगन ने कहा:

“जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान ही सुशासन तिहार की आत्मा है। हमारी सरकार की प्राथमिकता आम जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।”

 प्रमुख लाभ वितरण:

  • 344 शौचालयों की तत्काल स्वीकृति

  • 61 को पेंशन स्वीकृति पत्र33 को जॉब कार्ड54 को राशन कार्ड

  • 03 लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी07 को पशु शेड स्वीकृति

  • महिला-शिशु हित: 2 महिलाओं की गोदभराई, 2 बच्चों का अन्नप्राशन, 1 सुपोषण टोकरी

  • शिक्षा सहायता: 9 बच्चों को श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, व्हीलचेयर आदि

  • कृषि एवं मत्स्य: 6 को पावर स्प्रेयर, 3 को आइस बॉक्स, 10 को केसीसी ऋण (₹9.34 लाख)

  • अन्य: 5 को श्रम कार्ड, 5 को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 6 को पौधे

प्रमुख वक्तव्यों की झलक:

मंत्री लखनलाल देवांगन

“प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच है कि शासन जनता के द्वार पहुंचे। समाधान शिविर इसी का प्रमाण हैं।”

विधायक पुन्नूलाल मोहले

“मोदी जी की सभी गारंटियाँ धरातल पर उतर रही हैं। महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 मिल रहा है।”

कलेक्टर कुन्दन कुमार

“जन योजनाओं की जानकारी और समाधान एक ही स्थान पर देने का प्रयास है समाधान शिविर। साथ ही जल संरक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ज़ोर।”

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल

“शिविरों में कोई भी अपनी समस्या बेहिचक रखे, सभी अधिकारी समाधान के लिए तत्पर हैं।”

आवेदन वितरण का आंकड़ा (14 पंचायतें)

  • कुल आवेदन: 4217

  • निराकृत: 4182

  • पीएम आवास से संबंधित आवेदन: 1817

उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि:

  • वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार

  • जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय

  • अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, पथरिया एसडीएम बी.आर. ठाकुर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment