डोडा हादसे में पंजाब का लाल जोबनप्रीत सिंह शहीद, CM भगवंत मान ने जताया शोक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए जवानों में पंजाब के रोपड़ जिले के गांव चनौली निवासी 23 वर्षीय जोबनप्रीत सिंह भी शामिल हैं। जवानों से भरा एक सैन्य वाहन गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 10 जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद जोबनप्रीत सिंह की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवान की वीरता और बलिदान पर पूरे प्रदेश को गर्व है। उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि देश के प्रति उनका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि डोडा में हुए हादसे में जिला रोपड़ के गांव चनौली के 23 वर्षीय नौजवान जोबनप्रीत सिंह के शहीद होने की दुखद खबर मिली है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पंजाब सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि यह हादसा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास हुआ, जब सैन्य वाहन एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था। वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जिनमें से 10 जवान शहीद हो गए।

इस हृदयविदारक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment