
दुर्ग
दुर्ग : नगर निगम दुर्ग के द्वारा दुर्ग के सिंधी धर्मशाला वार्ड नंबर 24 में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया जिसमें आम जनता से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाना है।
लेकिन नगर निगम की यह योजना कही न कही फ्लॉप होती नजर आई आपको बता दे की जनता की समस्या के निवारण के लिए निगम ने शिविर तो लगा दिया लेकिन प्रचार प्रसार के आभाव में शिविर पूरी तरह फ्लॉप रहा जनता को जब शिविर लगने की जानकारी ही नहीं मिली तो समस्या लेकर शिविर में पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता।
जिसका नतीजा यह हुआ कि शिविर में गिने चुने लोग ही पहुंचे। वही १० वार्डो के लिए लगाए गए शिविर में पार्षद के नाम पर एक मात्र वार्ड २४के पार्षद नरेश तेजवानी ही शिविर में सक्रिय रहे जो चंद पहुंचे हुए लोगो का मार्गदर्शन करते दिखाई दिए बाकी के ९ पार्षद नदारत रहे।
फिलहाल जनता की समस्या के निवारण के लिए लगाया गया शिविर पूरी तरह से फ्लॉप रहा कुल मिलाकर शासन की योजनाओं पर नगर निगम ने पलीता लगा दिया।
वही ९पार्षदों ने शिविर में न पहुंच कर बची कूची कसर पूरी कर दी अब सवाल यह उठता है की वार्ड २४के पार्षद नरेश तेजवानी की ही पूरी जिम्मेदारी थी शिविर के प्रति ।जो समस्या लेकर पहुंचने वाले लोगो को राह दिखाते नजर आए

Author: Deepak Mittal
