भिलाई में स्पा की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भिलाई। शहर में देह व्यापार के अवैध धंधे पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुनवानी स्थित चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर संचालित दो स्पा सेंटर लोरेंज और ली वेलनेस पर छापा मारा।

कई दिनों से इन दोनों स्पा सेंटरों में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा। पाइंटर से संकेत मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और अंदर चल रहे आपत्तिजनक कार्यों का खुलासा हुआ।

छापे के दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों से कुल 5 युवतियों और 4 ग्राहकों को हिरासत में लिया। साथ ही दोनों स्पा सेंटरों के मैनेजर और वर्कर्स को भी पुलिस स्मृतिनगर चौकी ले गई।

पुलिस के अनुसार, सुपेला और स्मृतिनगर थाना क्षेत्र में कई स्पा सेंटर संचालित हैं, जिन पर पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियां लगातार जारी हैं।

एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों में लगातार जिस्मफरोशी का धंधा चलने की शिकायत मिल रही थी। पुख्ता सूचना मिलने पर  टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रेड की।
उन्होंने बताया कि लोरेंज स्पा सेंटर से 3 युवतियां, 2 ग्राहक, मैनेजर और एक वर्कर, जबकि ली वेलनेस स्पा से 2 युवतियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और एक महिला वर्कर को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment