कॉल सेंटर में दर्ज शिकायत पर की गई त्वरित करवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम बोड़तरा कला से हटाया गया अतिक्रमण

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर कॉल सेंटर के प्रकरणों का प्रशासनिक अमलो द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा लोरमी विकासखंड के ग्राम बोड़तरा कला में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

शासकीय प्राथमिक शाला बोड़तरा कला में आवागमन वाली सड़क पर तारण साहू एवं लीलाबाई द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दीवार का निर्माण किया गया था, जिसके कारण शिक्षक एवं बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी असुविधा हो रही थी।

इससे विद्यालय का समस्त कार्य प्रभावित हो रहा था। स्थानीय व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टोरेट स्थित कॉल सेंटर में दर्ज कराई।

जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम अजीत पुजारी के नेतृत्व में तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और अतिक्रमण हटाकर स्कूल के लिए रास्ता खुलवाया गया।


रास्ता खुलने से शिक्षकों और बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। शिक्षण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सी.पी. सोनी, शांतनु तारम सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव के मंशानुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टोरेट परिसर में कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है।

आमजन कॉल सेंटर के नम्बर 9406275513, 9406275514, 9406275534, 9406275535, 8641002203 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को घर बैठे दर्ज कर सकते हैं और इनका उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment