दल्लीराजहरा,,बालोद जिले में विजयदशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। रक्षित केंद्र बालोद सहित जिले के सभी थानों और पुलिस लाइन में विधिवत तरीके से अस्त्र-शस्त्रों एवं शासकीय वाहनों की पूजा की गई।
रक्षित केंद्र जिला बालोद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर की उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान शस्त्रागार में रखे गए अस्त्र-शस्त्रों तथा वाहनों का विधि पूर्वक पूजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों तथा नगरवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताते हुए समाज में शांति, सद्भाव और सुरक्षा कायम रखने की अपील की।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, डीएसपी राजेश बागड़े, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी माया शर्मा, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, यातायात प्रभारी रविशंकर पांडे समेत जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ शामिल हुए।
दल्लीराजहरा सहित पूरे जिले में पुलिस थानों व चौकियों पर भी विधि-विधान से अस्त्रों की पूजा की गई, जहां अधिकारी और जवानों ने परंपरा के अनुरूप हवन-पूजन कर शस्त्रों का सम्मान किया। विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन की यह परंपरा पुलिस बल की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की प्रतीक बनी हुई है।

Author: Deepak Mittal
