Press Club of Working Journalists संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह मुम्बई में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान 2025 मुंगेली के साहित्यकार व समाजसेवी कवि राकेश गुप्त “निर्मल” को

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-संगठन महासचिव लेखिका समाजसेवी शशि दीप के पूज्य पिता की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान 2025 जो उनके परिवार द्वारा प्रदान किया जाता है, इस वर्ष छत्तीसगढ़ मुंगेली के जाने माने साहित्यकार/समाजसेवी कवि राकेश गुप्त ‘निर्मल’ को दिया जाएगा।

वे छत्तीसगढ़ में परिचय के मोहताज नहीं हैं साहित्य से संबंधित अनेकों सम्मान उनके खाते में है तथा वर्तमान में वे संस्थापक, संयोजक “कविता चौराहे पर” मुंगेली छत्तीसगढ़, कार्यवाहक अध्यक्ष संस्कार भारती जिला इकाई मुंगेली के रूप में सेवारत हैं।

उनके द्वारा समाज कल्याण और साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप, छत्तीसगढ़ बिलासपुर के महान समाजसेवी व मानवता के प्रवर्तक स्वर्गीय भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान 2025से सम्मानित किया जाएगा।

पत्रकारो के इस महाकुंभ में देश भर के 22 राज्यों से पत्रकार, समाजसेवी, शिक्षाविद शिरकत करेंगें। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस की अध्यक्षता में होने वाले इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि मुंबई में बेलारूस गणराज्य के महावाणिज्य दूत अलियाक्सांद्र मात्सुको होंगे तथा पद्मश्री उदय देशपांडे, मुंबई महानगर पालिका की कमिश्नर डॉ भाग्य श्री कापसे, देश के जाने-माने उड्डयन स्वामी कप्तान ए. डी. मानेक, तथा बतौर सेलिब्रिटी अतिथि देश के जाने-माने हास्य कलाकार एहसान क़ुरैशी, गिरीश थापर और भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में देश भर के सौ से ज्यादा विभूतियों का विभिन्न अलंकरण प्रदान कर सम्मान किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment