रायपुर में विजयादशमी पर रावण दहन की तैयारियां पूरी,पाँच प्रमुख स्थलों पर विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस की तैनाती

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर में विजयादशमी पर रावण दहन की तैयारियां पूरी

पाँच प्रमुख स्थलों पर विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस की तैनाती

रायपुर। राजधानी रायपुर में विजयादशमी पर्व पर इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर होने वाले रावण दहन उत्सव के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग इस वर्ष भी रावण दहन देखने पहुंचेंगे।

प्रमुख आयोजन स्थल और पार्किंग व्यवस्था

इस वर्ष रावण दहन मुख्यतः पाँच प्रमुख स्थलों पर होगा:

  1. डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी दशहरा मैदान – फाफाडीह की ओर से खमतराई ओवरब्रिज के नीचे से प्रवेश, कॉलोनी की गलियों और केंद्रीय विद्यालय के पास पार्किंग।

  2. रावणभाठा मैदान, भाठागांव – रिंग रोड नंबर-1 के बस स्टैंड और खाली मैदान में पार्किंग सुविधा।

  3. बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर – कचना-खम्हारडीह मार्ग पर पार्किंग, मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग निषेध।

  4. चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान – कॉलोनी की संपर्क गलियों में पार्किंग की व्यवस्था।

  5. सप्रे शाला मैदान – बूढ़ातालाब और गांधी मैदान में पार्किंग, वहां से पैदल प्रवेश।

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा

प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हर स्थल पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और डायवर्जन योजना लागू की जाएगी, ताकि यातायात सुचारू और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment