रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में दो बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। पहली यात्रा में वे 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे, जबकि दूसरी बार महीने के अंत में वे नवा रायपुर के आईआईएम परिसर में होने वाले अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस महानिरीक्षक (IG) और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इसके समापन सत्र में भाग लेंगे।
सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद-निरोधक रणनीति, ड्रग्स नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिशा में सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति, हालिया सफल अभियानों और आत्मसमर्पणों पर भी चर्चा की जाएगी।
बताया गया है कि 60वीं डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में इस बार नक्सल प्रभावित इलाकों पर विशेष फोकस रहेगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हाल के महीनों में पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई से कई नक्सलियों का सफाया हुआ है।
सम्मेलन में आगे की रणनीति और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पिछले एक साल में इस आयोजन के प्रति उनकी गंभीरता और रणनीतिक दृष्टिकोण को भी दर्शाता है। वे इससे पहले भुवनेश्वर में हुई डीजीपी कांफ्रेंस में भी शामिल हुए थे।

Author: Deepak Mittal
