
नवभारत टाइम्स 24*7.in
ब्यूरो प्रमुख बस्तर संभाग
बस्तर : अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देशन पर थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों एवम असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
सूचना प्राप्त हुई कि पुराना नाका पारा मेन रोड गीदम के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का बना धारदार बंडा चाकू लेकर घुम रहा है और धारदार बंडा चाकू को लहराते हुए मेन रोड में आने जाने वालो तथा वहां मौजूद लोगो को डरा रहा हैै।
कि सूचना पर तत्काल थाना गीदम पुलिस मौके पर पहुुॅचकर उस व्यक्ति को पकडकर पूछताछ किया आरोपी ने अपना नाम रविन्द्र पटेल बताया।
आरोपी के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 80/2024 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146868
Total views : 8162087