अवैध कबाड़ परिवहन पर  पुलिस की सख्त कार्रवाई,7 टन कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा, रायगढ़: थाना पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम पाली में अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 06 चक्का वाहन में अवैध कबाड़ लदा हुआ है।

त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का ने टीम के साथ वाहन को रोका और जांच में 7 टन अवैध कबाड़ बरामद किया। आरोपी अशोक कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर वाहन समेत कबाड़ को जब्त कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन चालक अशोक कुमार अग्रवाल से कबाड़ के वैध दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी के कब्जे से जब्त किए गए 7 टन अवैध कबाड़ की अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने परिवहन के लिए उपयोग किए गए 06 चक्का अल्ट्रा वाहन (क्रमांक CG 12 AT 5791) को भी जब्त कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई को सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, आरक्षक उमा शंकर भगत और निर्दोष लकड़ा ने अंजाम दिया।

जिले में अवैध कबाड़ व्यापार पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस लगातार ऐसी सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध कबाड़ व्यापार से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment